IRRI एवं कृषि विभाग के सौजन्य से सीधी धान की बुवाई (DSR) का फिल्ड विजिट एवं किसान गोष्ठी का आयोजन चन्दौली में किया गया ।
आज दिनांक 07,10,25 को IRRI एवं कृषि विभाग के सौजन्य से सीधी धान की बुवाई (DSR )फिल्ड विजिट एवं किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया।उक्त कार्यक्रम में IRRI के वरिष्ठ बैज्ञानिक मालिक जी और अन्य लगभग 40 बैज्ञानिकों का समूह उपस्थित रहा।कृषि विभाग से श्री आर के सिंह जी अपर कृषि निदेशक कृषि भवन लखनऊ और तीन जनपद के डी डी तथा जनपद चंदौली के उप कृषि निदेशक,जिला कृषि अधिकारी,STO , के.वी.के. चन्दौली के वरिष्ठ वैज्ञानिक,कनिष्ठ अभियंता,और अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।तीन ग्राम क्रमश बरहनी चखनियां और कम्हारियां में DSR खेत का सभी लोगों ने विजिट किया उसके उपरांत श्री अनिल सिंह कमहरियाँ के दरवाजे पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया उसमें dsr किए किसानों ने अपना अनुभव साझा किए तथा सभी अधिकारीगण और बैज्ञानिकगण अपने अपने अनुभवों को किसानों के साथ साझा किए।चंदौली काला चावल FPO के निदेशक मण्डल द्वारा आए हुए सभी वैज्ञानिकों और अधिकारियों को काला चावल भेट किया गया। जाते समय श्री आर.के.सिंह और सभी कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा ग्राम अमरा में श्री शशिकांत राय के खेत में लगाए गए DSR एवं जैविक क्लस्टर का अवलोकन किया गया।