
उप पुलिस महानिरीक्षक छतरपुर रेन्ज छतरपुर द्वारा पन्ना में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय शरद पूर्णिमा मेला महोत्सव में पुलिस व्यवस्थाओं का किया गया निरीक्षण
पन्ना जिले में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय शरद पूर्णिमा मेला महोत्सव के मुख्य दिवस पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं के व्यापक प्रबंधन हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक, छतरपुर रेंज छतरपुर श्री विजय कुमार खत्री द्वारा आज प्राणनाथ मंदिर परिसर एवं मेला प्रांगण का दौरा किया गया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने मेला क्षेत्र में की गई पुलिस सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण प्रबंधन, पार्किंग व्यवस्था, अग्नि सुरक्षा, एवं ट्रैफिक नियंत्रण की जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि मेला में आने वाले सभी श्रद्धालु एवं पर्यटक सुरक्षित वातावरण में दर्शन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद ले सकें।
पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा मेला महोत्सव डियूटी में तैनात पुलिस अधिकारियो/ कर्मचारियों को समझाइश देते हुये कहा गया कि सुरक्षा, शांति एवं सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों एवं जवानों से समर्पण, सतर्कता एवं संवेदनशीलता के साथ ड्यूटी निभाने का आह्वान किया।
निरीक्षण के दौरान मेला क्षेत्र में तैनात पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा नियंत्रण कक्ष से निगरानी व्यवस्था का भी अवलोकन किया गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना सुश्री वंदना चौहान सहित पन्ना जिले के सभी पुलिस अधि0/कर्म0 उपस्थित रहे ।
अंतर्राष्ट्रीय शरद पूर्णिमा मेला पन्ना का ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्व वाला आयोजन है, जिसमें देश-विदेश से श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल होते हैं। प्रशासन एवं पुलिस द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा, व्यवस्था एवं सुविधाओं हेतु व्यापक तैयारियाँ की गई हैं।