logo

मीरगंज में पारुल ट्रेडिंग कंपनी का भव्य शुभारंभ एमारॉन शोरूम में सोलर, इनवर्टर और बैटरी की मिलेगी सम्पूर्ण रेंज


मीरगंज (बरेली) न्यूज़-: कस्बे के विकास मार्ग पर आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित पारुल ट्रेडिंग कंपनी के एमारॉन शोरूम का मंगलवार को भव्य उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य जनों की उपस्थिति ने आयोजन को खास बना दिया।

उद्घाटन अवसर पर जिला पंचायत सदस्य राम बहादुर लोधी, अतुल त्रिवेदी (ग्राम नरखेड़ा), ओमवेश चौधरी, अरविंद शर्मा (ग्राम नौगवा), पप्पू वन गोस्वामी (मीरगंज), संतोष (मीरगंज), मनोज कुमार राजपूत (एग्री जंक्शन, मिर्जापुर), हरिओम गंगवार (ग्राम सिंधौली), नारायण दास (पूर्व प्रधान, ग्राम वलेही), जितेंद्र कुमार, एवं भूपेंद्र कुमार (ग्राम बलेही) मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
इस दौरान मीरगंज के सभी इलेक्ट्रीशियन, दुकानदार और स्थानीय निवासी भी बड़ी संख्या में पहुंचे और नए शोरूम के उद्घाटन का स्वागत किया।
शोरूम संचालक प्रशांत एग्री जंक्शन ने बताया कि एमारॉन शोरूम में ग्राहकों को सोलर पैनल, इनवर्टर, बैटरी सहित तमाम इलेक्ट्रॉनिक एसेसरीज एक ही छत के नीचे और किफायती दामों में उपलब्ध कराई जाएंगी।
उन्होंने कहा कि पारुल ट्रेडिंग कंपनी का उद्देश्य ग्राहकों को विश्वसनीय गुणवत्ता, उचित दाम और उत्कृष्ट सेवा प्रदान करना है।
स्थानीय लोगों से उन्होंने आग्रह किया कि एक बार सेवा का अवसर अवश्य दें।
पता: NH-24, सिधौली चौराहा, मीरगंज (बरेली)

64
245 views