
लोकमान्य खेड़ा में तृतीय पावन संगीति का शुभारंभ — सात दिवसीय धम्म चर्चा और आकर्षक झांकियों से गूंजा ग्राम
(संडीला) ग्राम लोकमान्य खेड़ा में तृतीय पावन संगीति के उपलक्ष्य में सात दिवसीय धम्म चर्चा एवं आकर्षक झांकियों का शुभारंभ आज श्रद्धा और उल्लास के साथ किया गया। यह धार्मिक-सांस्कृतिक आयोजन 04 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 10 अक्टूबर 2025 तक चलेगा, जिसका समापन भोजन दान कार्यक्रम के साथ किया जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन धम्म प्रचारक लिटिल स्टार प्रवेश बौद्ध एवं धम्म प्रचारिका लिटिल स्टार दीक्षा बौद्ध के मुखारविंदु से किया जा रहा है। दोनों ही धम्म प्रचारक शांति, करुणा और मानवता के संदेश को समाज तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
इस अवसर पर बुद्ध वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। प्रतिदिन धम्म प्रवचन, ध्यान सत्र, प्रेरक कथाएं एवं बौद्ध संस्कृति पर आधारित आकर्षक झांकियां श्रद्धालुओं को धम्म मार्ग पर प्रेरित कर रही हैं।
कार्यक्रम के संचालन व व्यवस्था की जिम्मेदारी विश्व गुरु तथागत गौतम बुद्ध कमेटी द्वारा निभाई जा रही है।
आयोजक कमेटी के सदस्य सुधाकर मौर्य, संजीवन मौर्य, राजेन्द्र मौर्य, लोचन मौर्य, अंकित मौर्य, प्रकाश मौर्य, संतराम मौर्य, अरुण मौर्य, रामबिलास मौर्य, राजपाल मौर्य, बीरेंद्र मौर्य, राजेश टेलर, अमित मौर्य, सुरेन्द्र मौर्य, कमलेश मौर्य, पिंटू मौर्य एवं मेवालाल मौर्य।
आयोजकों ने बताया कि इस संगीति का उद्देश्य समाज में मैत्री, करुणा, प्रज्ञा और अहिंसा के बौद्ध सिद्धांतों का प्रसार करना है।
10 अक्टूबर 2025 को भोजन दान कार्यक्रम के साथ संगीति का समापन किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के सम्मिलित होने की संभावना है।
“अप्प दीपो भव — स्वयं दीप बनो और दूसरों को भी प्रकाशित करो।”
रिपोर्ट शाक्य आशीष सिंह मौर्य (पत्रकार)