logo

जयपुर SMS ट्रॉमा सेंटर हादसा: लपटों के बीच कूदकर फ़र्ज़ निभाने वाले पुलिसकर्मी ललित जी

जयपुर SMS ट्रॉमा सेंटर हादसा: लपटों के बीच कूदकर फ़र्ज़ निभाने वाले पुलिसकर्मी ललित जी को हृदय की गहराइयों से आभार धन्यवाद बार-बार धन्यवाद

जयपुर के एसएमएस ट्रॉमा सेंटर में लगी भीषण आग के बीच जब चारों तरफ़ अफरा-तफरी थी, तब एसएमएस थाना पुलिस के जवान ललित जी ने बिना अपनी जान की परवाह किए लोगों की ज़िंदगी बचाने का फ़र्ज़ निभाया।

धुएं और लपटों के बीच उतरकर उन्होंने दर्जनभर से भी ज़्यादा मरीजों और उनके परिजनों को बाहर निकाला। कई बार बेहोश होने की नौबत आई, सांसें थमने लगीं, लेकिन ललित ने हार नहीं मानी।

राहत और रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान ललित जी खुद बेसुध होकर गिर पड़े। उन्हें तुरंत अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां अब उनकी हालत बेहतर बताई जा रही है।

इस वीरता के बीच, अब तक इस आगजनी में 8 मरीजों की दर्दनाक मौत हो चुकी है।

लेकिन इस भयावह रात में ललित जी जैसे सिपाही उम्मीद की किरण बनकर उभरे।
उनकी बहादुरी ने न सिर्फ़ कई ज़िंदगियां बचाईं, बल्कि यह भी साबित किया

“फ़र्ज़ निभाने वालों को आग भी झुका नहीं सकती

Padam Raj Didwaniya

Press Reporter

Aima Media

Jodhpur (Division) Rajasthan

43
303 views