logo

आवश्यक जानकारी पुलिस इनफॉरमेशन

🚨 *कमिश्नरेट में हड़कंप! भ्रष्टाचार में फंसे छह पुलिसकर्मी निलंबित*

⚡ *भाजपाइयों ने डिप्टी सीएम के सामने खोली पोल — “थानों में दलालों का राज, इंसाफ बिका हुआ है”*

_आगरा पुलिस कमिश्नरेट में भ्रष्टाचार की गंध इतनी तेज़ हो गई कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य तक पहुंचे सियासी कानों को भी चुभ गई। बैठक में भाजपाइयों ने साफ कहा — “थानों में दलालों की तूती बोल रही है, वसूली में लिप्त पुलिस जनता का खून चूस रही है।”_

📞 *शिकायत हेल्पलाइन खुलते ही उगले पुलिस के ‘काले कारनामे’ — रोज 100 से ज्यादा शिकायतें!*

_पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार द्वारा जारी नंबर 7839860813 पर लगातार भ्रष्टाचार की बाढ़ सी आ गई। आठ मामलों में जांच पूरी हुई और सभी में आरोप सही निकले।_

🔥 *एक इंस्पेक्टर, दो दारोगा, तीन सिपाही सस्पेंड — रिश्वत और वसूली में पकड़े गए लाल-हाथों!*

_सिकंदरा के इंस्पेक्टर (क्राइम) शैलेंद्र सिंह पर जांच में एक लाख रुपये लेने का आरोप साबित हुआ।
निबोहरा के दारोगा सुमित राठी और फतेहाबाद के ज्ञान प्रकाश भी भ्रष्टाचार और विवेचना में लापरवाही के दोषी पाए गए। यूपी 112 के सिपाही रिंकू, हरपाल सिंह और संजीव कुमार जनता से वसूली करते पकड़े गए — तीनों को लताड़ लगाकर निलंबित किया गया।_

💥 *डीजीपी राजीव कृष्ण का सख्त संदेश — “भ्रष्ट पुलिसकर्मी बख्शे नहीं जाएंगे”*

_डीजीपी ने आगरा पुलिस कमिश्नरेट से आ रही शिकायतों पर नाराजगी जताते हुए ऐसे पुलिसकर्मियों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई के आदेश दिए।&

🚫 *सवाल उठे — जब रिश्वत साबित हो चुकी, तो मुकदमा क्यों नहीं लिखा गया?*

_सस्पेंशन से जनता संतुष्ट नहीं। सवाल उठ रहे हैं — “सिर्फ निलंबन ही सज़ा है या फिर कानूनी कार्रवाई भी होगी?”_

📍 *पीएसी गोंडा के राहुल सिंह और अलीगढ़ के अभिलाख पर भी वसूली के पक्के सबूत*

_दोनों को लाइन हाजिर कर उनके जिलों में रिपोर्ट भेजी गई। अब कार्रवाई का इंतजार।_

📲 *भ्रष्टाचार की पोल खोलिए — सीधे करें शिकायत इस नंबर पर: 7839860813*

🔥 *_सीएम और डीजीपी का दो टूक संदेश — “भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं, सिस्टम से गंदगी साफ होगी!”_*

26
6241 views