logo

अनूपपुर | कोतमा थाना क्षेत्र के ग्राम पचखुरा में मंगलवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया

बाड़ी में मिला महिला का हाथ-मुंह बंधा शव एवं सिर पर गहरी चोट के निशान

अनूपपुर | कोतमा थाना क्षेत्र के ग्राम पचखुरा में मंगलवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब गांव के एक घर के पीछे बाड़ी में 45 वर्षीय महिला की लाश संदिग्ध हालत में मिली। मृतका की पहचान चंद्रावती नापित के रूप में हुई है, जो गांव में अकेली रहती थी और सब्जी बेचने का कार्य करती थी।प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस सूत्रों के अनुसार, महिला का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला। दोनों हाथ और मुंह बंधे हुए थे, और सिर के पीछे गंभीर चोट के निशान थे, जिससे अंदेशा जताया जा रहा है कि पत्थर से वार कर हत्या की गई है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। बताया गया है कि चंद्रावती के पति रवैया नापित की मृत्यु करीब 3-4 वर्ष पहले हो चुकी है, वहीं उनका बेटा विकास नापित भी बीते कुछ वर्षों से गांव से बाहर रह रहा है। महिला घर पर अकेली रहती थी। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

36
420 views