logo

राज्य स्तरीय खो खो प्रतियोगिता में रियान ने लहराया वरदान का परचम

उपखंड ऋषभदेव के वरदान उच्च माध्यमिक विद्यालय से राज्य स्तरीय खो खो प्रतियोगिता 14वर्ष छात्र वर्ग हेतू ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान प्रतियोगी रियान भगोरा कक्षा 8 का चयन हुआ, सेमीफाइनल प्रतियोगिता कुचामन नागौर जिले में आयोजित हुई जिसमे भी उक्त छात्र ने अपनी प्रतिभा का उच्च प्रदर्शन करते हुए शीर्ष तम 4 खिलाड़ियों में जगह बनाई। साथ ही विध्यालय के निदेशक श्री विकास जैन ने रियान की उज्जवल भविष्य की कामना की। जानकारी शारीरिक शिक्षक मनोहर सिंह झाला ने दी।

76
3154 views