
गढ़ विधानसभा में रवींद्र चौधरी की चौपाल में उमड़ा जनसैलाब, पी०डी०ए० के नारे से गूंजा राजपुर मड़ैया
जनपद हापुड़ के थाना सिम्भावली क्षेत्र के गांव राजपुर मड़ैया में मंगलवार को पी०डी०ए० (प्रगतिशील दलित आंबेडकरवादी) की जनचौपाल का भव्य आयोजन किया गया। इस जनचौपाल की मेजबानी गढ़ विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के सक्रिय नेता एवं पूर्व प्रत्याशी रवींद्र चौधरी ने अपने आवास पर की।जनचौपाल में हजारों की संख्या में क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे पूरा परिसर भाजपा विरोधी नारों और पीडीए जिंदाबाद के जयघोष से गूंज उठा।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने संबोधन के दौरान कहा कि पीडीए का मतलब “सर्व समाज” है — हर जाति, हर वर्ग हमारे साथ है। उन्होंने कहा कि “हमने हर गांव-गांव पीडीए चौपाल लगाई है, ताकि जनता को अवगत कराया जा सके कि सपा का यह गठजोड़ गरीब, किसान, मजदूर और युवाओं की आवाज बनकर उभर रहा है।”सभा को संबोधित करते हुए रवींद्र चौधरी ने कहा कि गढ़ विधानसभा में जनता का अपार समर्थन समाजवादी पार्टी और पीडीए गठबंधन को मिल रहा है। उन्होंने कहा, “हमारे पीडीए में सर्व समाज शामिल है और हम 2027 के विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे।”इस अवसर पर समस्त समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता, महिला मोर्चा, युवा ब्रिगेड और विभिन्न गांवों के प्रतिनिधि शामिल हुए। चौपाल में भविष्य की रणनीति पर चर्चा की गई तथा कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक संगठन को मज़बूत करने का आह्वान किया गया।कार्यक्रम के अंत में सभी नेताओं ने एकजुट होकर 2027 के चुनावी मिशन हेतु समर्थन जुटाने की अपील की और “समाजवादी पार्टी ज़िंदाबाद” एवं “पीडीए एकता अमर रहे” के नारों के साथ कार्यक्रम का समापन किया