logo

मुख्यमंत्री आवास सचिव इत्यादि के नाम पर (रिंकू राजपूत) दे रहा बड़ी ठगी को अंजाम

आपको अवगत कराते चलें कि (रिंकू राजपूत) नामक एक व्यक्ति है जो स्वयं के अनुसार स्वयं को राय बरेली जिले का रहने वाला बताता है इसके अतिरिक्त स्वयं को लखनऊ स्थित मुंशी पुलिया के समीप अपना पता बताते हुए वह लोगों को अपने जाल में फंसाकर नौकरी इत्यादि के नाम से बड़ी ठ गी को अंजाम दे रहा है और इस कार्य को फ़्रॉड (रिंकू राजपूत) लंबे समय से ऐसी ठगी को अंजाम देने का कार्य कर रहा है ऐसे में (रिंकू राजपूत) अधिकांश ऐसे लोगों को टारगेट करता है जो कि बेरोजगार अथवा परेशान व्यक्ति होते हैं अथवा छोटी-मोटी नौकरी इत्यादि के लिए अवसर प्राप्ति देख रहे होते हैं और रही बात नौकरी लगवाने की तो (रिंकू राजपूत) इसके अतिरिक्त ट्रांसफर आदि के नाम पर भी बड़ी ठगी को अंजाम देने का कार्य करता है l

इसके अतिरिक्त जब पीड़ित को पता चलता है कि हमारा पैसा एक फ्रॉड (रिंकू राजपूत) के हाथों चला गया है तो उसके पश्चात पीड़ित के द्वारा अपने पैसे की वापसी हेतु उस फ़्रॉड (रिंकू राजपूत) के आगे नतमस्तक होते हुए अपने पैसे को वापस लेने के लिए प्रयास किया जाता है l

लेकिन ऐसे में फ्रॉड (रिंकू राजपूत) जो है वह थोड़े बहुत करके पीड़ितों को पैसा 20 से 30% तक टुकड़ों में वापस भी करता है परन्तु जो शेष बचा पैसा जो पीड़ित लोगों का होता है उसे 420 (रिंकू राजपूत) भाजपा से जुड़े मंत्रियों के नाम पर अथवा उनके सचिवों के नाम पर उस पैसे को गबन कर जाता है l

और यदि पीड़ितों के द्वारा Scamer (रिंकू राजपूत) से संपूर्ण पैसे की वापसी हेतु उसके विरुद्ध कार्यवाही की बात कही जाती है तो फ्रॉड (रिंकू राजपूत) सीधा धमकी देते हुए बोलता है तुमको जो उखाड़ना है उखाड़ लो तुमको जहाँ कार्यवाही करना है करदो हमपर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला ऐसे अब आप समझ ही गए होंगे किस तरीके से एक फ़्रॉड किस्म का व्यक्ति जिसका नाम है (रिंकू राजपूत) जो सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को अपने संपर्क में लाकर भाजपा से जुड़े नेताओं को बदनाम करते हुए अपने इस ठगी के कारोबार को अंजाम देता है l

बल्कि देखा जाए तो Scamer (रिंकू राजपूत) का किसी ऐसे मंत्री या उनके सचिव से कोई संबंध नहीं देखा जा रहा है जिनके नाम से रिंकू राजपूत इस ठगी के कारोबार को संचालित कर भाजपा नेताओं के साथ उत्तर प्रदेश की (योगी) सरकार को भी बदनाम कर गिराने का कार्य कर रहा है l

इसलिए जो भी व्यक्ति इस फ़्रॉड रिंकू राजपूत द्वारा रचे गए षड़यंत्र में फंसकर अपने आर्थिक क्षति से परेशान हैं तो इस 420 रिंकू राजपूत के विरुद्ध अपने नजदीकी पुलिस थाने में शिकायत कर कार्यवाही कराएं और जो व्यक्ति इस 420 रिंकू राजपूत की बातों में आकर उसके द्वारा बनाए गए षड़यंत्र में फंसने जा रहे हैं तो कृपया सतर्कता वर्तते हुए इस Scamer Rinku Rajput के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर इसके द्वारा किए जा रहे काले कारनामों पर विराम लगाएं l

14
719 views