logo

घटी GST मिला उपहार धन्यवाद मोदी सरकार। 142 विधानभा लखीमपुर में विधायक आदरणीय श्री योगेश वर्मा जी के नेतृत्व में सम्मेलन हुआ संपन्न

#जीएसटी घटी मिला उपहार, धन्यवाद #मोदी सरकार**
आज दिनांक 06 अक्टूबर 2025, आत्मनिर्भर भारत, संकल्पअभियान के अंतर्गत विधान सभा 142 लखीमपुर #सदर का सम्मेलन सदर विधायक दादा माननीय श्री योगेश_वर्मा जी के नेतृत्व में महेश्वर लाॅन में संपन्न हुआ।
इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि विधान परिषद
सदस्य, बाराबंकी माननीय श्री अंगद_सिंह जी का पाथेय प्राप्त हुआ। इस अभियान के जिला संयोजक दादा आदरणीय श्री कुलभूषण सिंह जी, सहसंयोजक आदरणीय श्री राजू अग्रवाल जी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि, दादा आदरणीय श्री नरेंद्र सिंह जी, नगर अध्यक्ष श्री देव दत्त चड्ढा जी, ओयल मंडल अध्यक्ष श्री शर्मा प्रजापति जी, नकहा मंडल अध्यक्ष, बृजेश शुक्ला जी श्री बृजेश शुक्ला जी, गन्ना समिति के चेयरमैन दद्दू आदरणीय श्री अशोक अवस्थी जी , सम्मेलन की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री सुनील_सिंह जी ने की। कार्यक्रम में सम्मानित व्यापारी बंधु, सम्मानित किसान बंधु, सम्मानित राशन डीलर बंधु सम्मानित जिला पदाधिकारी गण,समस्त मण्डल के पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता बंधु, आज के कार्यक्रम की देख रेख एवं खाने और नाश्ते की पूरी व्यवस्था देखते हुए प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य छोटे भाई श्री #नितिन वर्मा जी उपस्थित
कार्यक्रम के अंत में जिलाध्यक्ष दादा आदरणीय श्री #सुनील सिंह जी ने सभी आए हुए आगंतुकों से संकल्प पत्र के माध्यम से स्वदेशी अपनाओ की #शपथ दिलाई और 800 संकल्प पत्र भी भरवाए।
आपका अपना
#मंशाराम चौहान
भाजपा कार्यकर्ता
***
#नरेन्द्रमोदीजी
#सेवा_पखवाड़ा
#आत्मनिर्भर_भारत_अभियान
#भारतीय_जनता_पार्टी_अवध_क्षेत्र

10
535 views