logo

गुजरात राज्य जामनगर के अन्नपूर्णा उपनगर में RSS का विजयादशमी कार्यक्रम

जामनगर संघ के अनुसार, अन्नपूर्णा उपनगर में विजयादशमी कार्यक्रम हुआ, जिसके मुख्य अतिथि श्री रमेशभाई दातानी जलाराम मंदिर हापा के प्रमुख थे और बौद्धिक वक्ता जामनगर नगर कार्यवाह श्री राकेशभाई चगाणी थे। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों ने शस्त्र पूजन, ध्वजारोहण, संघ प्रार्थना, शारीरिक व्यायाम, गीत और अमृत वचन प्रस्तुत किए। तत्पश्चात, राकेशभाई ने संघ के 100वें वर्ष में प्रवेश करने के अवसर पर संघ के कार्यों में जुटने का आह्वान किया। साथ ही, संघ द्वारा समाज में किए जा रहे पाँच परिवर्तन जैसे कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, स्वाध्याय, नागरिक कर्तव्य, पर्यावरण पर चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में 90 स्वयंसेवक गणवेश में उपस्थित थे और लगभग 120 भाई-बहन भी देखने के लिए उपस्थित थे। सभी ने शस्त्र पूजन किया।
यह जानकारी अन्नपूर्णा उपनगर कार्यवाह श्री हेमांशु परमार ने दी है।

1
1077 views