logo

*सुल्तानपुर ब्रेकिंग*


करौंदीकला--
सनातन और संतो पर अभद्र टिप्पणी करने वाले पर मुकदमा दर्ज। कादीपुर क्षेत्र में दशहरा पर्व के दौरान आयोजित एक कार्यक्रम में सनातन धर्म और संतो के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मामला वायरल वीडियो के बाद अब पुलिस तक पहुंच गया है।करौंदीकला थाना क्षेत्र में मोस्ट कल्याण संस्था के प्रमुख श्यामलाल निषाद पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक, दशहरा कार्यक्रम के मंच से श्यामलाल निषाद ने सनातन धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कहीं थीं। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद विधायक राजेश गौतम ने माइक छीनकर सार्वजनिक रूप से विरोध जताया था।वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सनातन प्रेमियों में आक्रोश फैल गया। इसके बाद कई लोगों ने थाना करौंदीकला में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।इस संबंध में करौंदीकला थानाध्यक्ष चंद्रभान वर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

7
257 views