logo

दो दिन बारिश होने से खेतों में बाजरे,मूंग व् मोठ की खडी और कटी फसले हुई ख़राब -

गुडामालानी हरचन्द कुमार उपखंड गुडामालानी के क्षेत्र बारासण,भीलों की ढाणी, जीवानियों की ढाणी ,जोधसिंह की ढाणी ,और लालानियों की ढाणी ,साहित् कई गावों में रविवार ,सोमवार को जमकर बारिश l किसानो के खेतों में बाजरा और मूंग मोठ कटाई के लिए तेयार थी फसल l मूंग-मोठ काटकर खुले में ढेरियो में रखी गई थी l बारिश होने के कारण खेतों में काटकर सूखने के लिए रखी गई बाजरे के सहित अन्य फसले पानी में डूब गई है l कुछ लोगो ने ही फसले इक्ट्ठी करके ढक दी थी, जबकि अधिक फसले खेतो में पड़ी है जिस किसान भाइयो के बैमोसम बरसात से कटी हुई फसल जो खेत में सूखने के लिए रखी थी बरसात से नुकसान हुआ है किसान इसका व्यक्तिगत बिमा क्लेम करवाए कृषि रक्षक पोर्टल के माध्यम से सुचना दे सकते है l व् हेल्प लाइन नंबर: 14447 कॉल करके सुचना दे सकते है

45
1997 views