logo

*ग्राम पंचायत पलवा में 30 लाख रुपए की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं माइक सेट वितरण कार्यक्रम संपन्न*

*//प्रेस विज्ञप्ति//*


//जगदलपुर//
आज तोकापाल ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत पलवा में लगभग 30 लाख रुपए की लागत से स्वीकृत विभिन्न विकास कार्यों एवं एक पानी टैंकर का विधिवत भूमिपूजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री विनायक गोयल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने ग्रामीणों को विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी और कार्यों का भूमिपूजन कर शुभारंभ किया।

इस अवसर पर जिन कार्यों का भूमिपूजन किया गया, उनमें शामिल हैं: सामुदायिक भवन निर्माण – ₹5.00 लाख, सीसी रोड (200 मीटर) – ₹6.54 लाख, अटल डिजिटल सुविधा केंद्र भवन निर्माण – ₹5.00 लाख, उचित मूल्य की दुकान भवन निर्माण – ₹12.40 लाख, पानी टेंकर वितरण – ₹1.25 लाख


इस कार्यक्रम के दौरान ग्राम की संचार व्यवस्था को सशक्त बनाने के उद्देश्य से ग्राम कोटवार को माइक सेट का वितरण भी किया गया। यह पहल ग्राम स्तर पर सूचना के प्रचार-प्रसार और आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित संचार व्यवस्था हेतु सहायक सिद्ध होगी।

विधायक श्री विनायक गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि "ग्राम पंचायत पलवा सहित पूरे तोकापाल ब्लॉक के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया जा रहा है। आने वाले समय में और भी योजनाएं लाकर क्षेत्र को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।"


कार्यक्रम इस अवसर पर चित्रकोट विधायक विनायक गोयल जी, जिला पंचायत सदस्य कामदेव बघेल जी, सुश्री पदमनी कश्यप जी, जनपद अध्यक्ष श्रीमती रामबती भण्डारी जी, उपाध्यक्ष रितेश दास जोशी जी, मण्डल अध्यक्ष सोमारू राम कश्यप जी, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष लच्छिन यादव जी, मिटकु राम बघेल जी, सरपंच विजय कश्यप जी, केशव बघेल जी, सोनाधर (फागु) कश्यप जी, एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।



_________________

234
8967 views