logo

राष्ट्रीय कराटे पदक विजेता का निधन

लखनऊ ।  लखनऊ कराटे एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी अमरप्रीत सिंह का निधन हो गया। बीती सुबह रोज की तरह घर पर सुबह प्रैक्टिस करने के बाद  बाथरूम से जैसे ही नहा कर निकले तो अचानक गिर गए ।

 सभी घरवाले लोक बंधु अस्पताल लेकर गए वहां उनकी मृत्यु हो गई डॉक्टर ने मृत्यु का  कारण हाई ब्लड प्रेशर से ब्रेन हेमरेज बताया ।  उत्तर प्रदेश के पहले राष्ट्रीय पदक विजेता थे तथा वहां एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के शारीरिक शिक्षा के शिक्षक भी थे  ।

188
14888 views