
श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर में पाँच दिवसीय इंटर कॉलेज खेल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ
जोबनेर, 6 अक्टूबर। श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर में आज पाँच दिवसीय अंतर-महाविद्यालयीन खेल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हर्षोल्लास एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ बलराज सिंह के मुख्य आतिथ्य में हुआ। मुख्य अतिथि कुलगुरु डॉ. बलराज सिंह ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना की शपथ दिलाई और अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए गौरव का विषय है कि इस वर्ष पहली बार निजी संबद्ध महाविद्यालयों ने भी अंतर-महाविद्यालयीन खेल प्रतियोगिता में भाग लिया है। उन्होंने कहा कि इससे निजी कॉलेजों के विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त हुआ है तथा बड़े समूह में छुपी प्रतिभा को पहचानने का यह सशक्त माध्यम बनेगा।
कुलगुरु डॉ. बलराज सिंह ने कहा कि खेल केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि अनुशासन और आत्मविश्वास की पहचान हैं। खेलों से शारीरिक तंदुरुस्ती के साथ-साथ मानसिक एकाग्रता भी बढ़ती है। उन्होंने कहा कि खेल जीवन में टीम स्पिरिट, नेतृत्व क्षमता एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करते हैं। खेलों से युवाओं में ऊर्जा, आत्मबल और राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत होती है। नियमित खेल अभ्यास से न केवल शरीर मजबूत होता है बल्कि मन भी सकारात्मक बनता है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे खेल को जीवनशैली का हिस्सा बनाएँ, क्योंकि यही असली सफलता का सूत्र है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी सहभागी महाविद्यालयों की टीमों ने आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत किया, जिसके पश्चात सभी कॉलेज टीमों का परिचय दिया गया।
छात्र कल्याण निदेशक डॉ. के.सी. शर्मा ने विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी महाविद्यालयों एवं आयोजित खेल गतिविधियों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि खेल व्यक्ति में अनुशासन, नेतृत्व और सहनशीलता का विकास करते हैं।
अधिष्ठाता एवं संकाय अध्यक्ष डॉ. एम.आर. चौधरी ने सभी प्रतिभागियों को टीम भावना के साथ खेल खेलने का संदेश दिया और बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 17 महाविद्यालय (सरकारी एवं निजी) भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि सच्चा खिलाड़ी वही है जो प्रतिस्पर्धा में भी सौहार्द और सम्मान बनाए रखे।
विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक सचिव डॉ. डी.के. गोठवाल ने सांस्कृतिक गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता के दौरान विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी आयोजित की जाएंगी।
स्पोर्ट्स सेक्रेटरी डॉ. बसंत कुमार भिंचर ने बताया की पाँच दिवसीय खेल महोत्सव में कबड्डी वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, फुटबॉल, बैडमिंटन टेबल टेनिस सहित विभिन्न खेलों के साथ साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की जा रही हैं। अंत में आयोजन सचिव डॉ. नरेंद्र ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा बताया कि इस प्रतियोगिता में 800 से अधिक विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत मनमोहक स्वागत नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। पूरे आयोजन में विद्यार्थियों का उत्साह एवं जोश देखते ही बनता था। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय परिवार के सभी सदस्य, अध्यापकगण, स्टाफ एवं प्रतिभागी छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. ओ.पी. गढ़वाल ने किया।