logo

निषाद आरक्षण की मांग के समर्थन में खड़े हुए निषाद समाज खेवनहार के सह प्रमुख डॉ. राम सजीवन निषाद

लखनऊ संवाददाता। विधानसभा चुनाव 2027 से पहले राष्ट्रीय जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं निषाद समाज खेवनहार के सह प्रमुख डॉ. राम सजीवन निषाद ने सूबे में भाजपा से हाथ मिलाने वाली निषाद पार्टी से कड़े तेवर अपनाए हैं। सोमवार को आरक्षण की मांग के समर्थन में राष्ट्रीय जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं निषाद समाज खेवनहार के सह प्रमुख डॉ. राम सजीवन निषाद की अगुवाई में दर्जनों जिलों के निषाद समाज के प्रबुद्ध लोग इकठ्ठा हुए और निषाद आरक्षण पर चर्चा की । निषाद समाज के प्रबुद्ध लोगों द्वारा राष्ट्रीय जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं निषाद समाज खेवनहार के सह प्रमुख डॉ. राम सजीवन निषाद से निषाद आरक्षण का नेतृत्व करने का आग्रह किया । इस पर राष्ट्रीय जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं निषाद समाज खेवनहार के सह प्रमुख डॉ. राम सजीवन निषाद ने कहा आगामी विधानसभा चुनाव के बाद निषाद आरक्षण को पूर्णत: अनुसूचित में कराना सबसे पहले हमारी प्राथमिकता होगी । उन्होंने कहा निषाद समाज के बल पर निषाद पार्टी के मुखिया डॉ. संजय कुमार निषाद ने अपनी पार्टी का गठन कर पिछले एक दशक से सरकार में लगातार बने हुए हैं लेकिन मौजूदा सरकार से अभी तक आरक्षण दिलाने का वादा पूरा नहीं कर पाये है। भाजपा शीर्ष नेतृत्व में डॉ. संजय निषाद ने निषाद आरक्षण व मछुआ समाज के साथ वादाखिलाफी किया है। इसलिए अब चुनाव नजदीक आता देख आरक्षण की मांग के जरिए पुनः सरकार में बने रहने की बात को लेकर विधानसभा तक पहुंचाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं।


राष्ट्रीय जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं निषाद समाज खेवनहार के सह प्रमुख डॉ. राम सजीवन निषाद ने आगे कहा कि वह अभी तक निषाद समाज का नेतृत्व करने वाले डॉ. संजय कुमार निषाद पार्टी यूपी सरकार में सहयोगी दल हैं, इसके बावजूद निषाद के प्रबुद्ध लोगों को सड़क पर उतरना पड़ रहा है । निषाद समज के प्रबुद्ध लोगों ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं निषाद समाज खेवनहार के सह प्रमुख डॉ. राम सजीवन निषाद अपने नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव में किसी बड़े दल से गठबंधन करके सरकार बनाएँ जिससे अभी से ही पूरे प्रदेश में निषाद समाज राष्ट्रीय जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं निषाद समाज खेवनहार के सह प्रमुख डॉ. राम सजीवन निषाद का साथ दिया जा सके ।

32
1532 views