
वीरांगना महारानी दुर्गावती मंडावी जी की 500 वी जयंती के अवसर पर जल जंगल जमीन को बचाने लिए गोगपा ने लिया गया संकल्प
हर घर शिक्षा हर घर रोजगार गोंडवाना का लक्ष्य पर पूरे भारत पर काम करेगी गोगपा
पाली तानाखार :- आज गोंडवाना की वीरांगना महारानी दुर्गावती मंडावी जी की 500 जयंती के शुभ अवसर पर गोंडवाना समग्र विकास क्रांति आंदोलन और आदिवासी एकता परिषद के संयुक्त तत्वधान में ग्राम बीजाडांड में कोयला खदान से प्रभावित होने वाले सभी पंचायतों के ग्रामसभाओं के सदस्यों के द्वारा बैठक आयोजित की गई जिसमें सर्व सम्मति से यह फैसला लिया गया कि जो कोयला खदान कोयला मंत्रालय के द्वारा रूंगटा सांस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को आबंटित किया गया है और उनके आदेशों के माध्यम से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पोड़ी उपरोड़ा के द्वारा 30/09/2025 को जारी निर्देश कोयला खदान खोलने हेतु ग्राम सभा ठहराव प्रस्ताव को आपत्ति दर्ज कर निरस्त करने के लिए महामहिम राष्ट्रपति,राज्यपाल मुख्यमंत्री , जनजाति सलाहकार परिषद को तहसीलदार पसान के माध्यम से ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया और महारानी दुर्गावती मंडावी जी की छाया चित्र के समक्ष जल जंगल जमीन को अपने अंतिम सांस तक बचाने के लिए संकल्प लिया गया। इस अवसर पर दीनानाथ आयाम ब्लॉक अध्यक्ष गोंगपा पसान, चंद्रप्रताप पोर्ते सरपंच पुटी पखना, सरवन कुमार मरपची सरपंच प्रतिनिधि तनेरा,बृजलाल पांदो(मरकाम ) अध्यक्ष एकता परिषद ,जयमंगल कोर्राम पंचम सिंह श्याम ,राजकुमार श्याम ,अमर सिंह आनंद नेताम, शिवराम मरावी ,धन सिंह कुरूम,शंकर सिंह मरावी उपसरपंच ,रामेश्वर सिंह कोचे,शिवकुमार मंशराम, सोनू पांडे,शंकर ओलड़ी,इतवार सिंह यूके,रामकुमार रजक,शिव कुमार महंत, जय सिंह मरकाम ,संतोष मसराम, एवं प्रभावित ग्राम बीजाडांड, सुखबहरा, पुटी पखना,झलके, तनेरा, शरमा,senha, अड़सरा, केंदई, तेंदुटिकरा, सिंदूरगढ़ , घाघरा, के ग्रामीण जन सैकड़ों के तादाद में उपस्थित रहे।