logo

संगीत साधना एवम साहित्य सोसायटी में नए सदस्यों का मोतिया की माला से स्वागत किया गया।

संगीत साधना एवं साहित्य सोसायटी में नए सदस्यों का मोतियों की माला से स्वागत किया गया।

संवाददाता… भगवानदास शाह ✍️…

बुरहानपुर जिले की एक मात्र प्रतिष्ठित शासकीय मान्यता प्राप्त सोसायटी द्वारा निरंतर सदस्यों को संख्या में वृद्धि हो रही है आए दिन इस में संगीत साधक, संगीत प्रेमी,संगीत गायक एवं संगीत श्रोताओं की संख्या निरंतर बढ़ रही हैं,जिस को लेकर विगत दिनों 3 नए और सदस्य /गायक इस संस्था में विधिवत पंजीयन कर श्री श्री पवन पाटिल श्रीमती वर्षा पवन पाटिल,एवं श्री आत्माराम गंवई जी ने संस्था की सदस्यता ग्रहण कर प्रवेश प्राप्त किया इस अवसर पर संगीत साधना एवं साहित्य सोसायटी के उपाध्यक प्रदीप तिवारी जी ने एवं श्रीमती जय श्री चांदोलकर जी ने उन का स्वागत किया ।आत्माराम गंवई जी का भी मोतियों की माला से स्वागत कर प्रवेश कराया

15
1211 views