logo

राज्यस्तरीय अधिकारियों के साथ आजमगढ़, विंध्याचल एवं वाराणसी मंडल के मस्त कृषि अधिकारीओं साथ कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही ने किया समीक्षा बैठक

आज सर्किट हाउस, जनपद वाराणसी में प्रमुख सचिव कृषि - श्री रविंद्र जी, निदेशक कृषि - श्री पंकज त्रिपाठी जी और संयुक्त निदेशक उर्वरक - श्री आशुतोष मिश्र जी व आजमगढ़ मंडल, विंध्याचल मंडल, और वाराणसी मण्डल के संयुक्त निदेशक कृषि, उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारियों के साथ कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही जी ने किया तथा निर्देशित किया कि सभी योजनाओं में लक्ष्यनुसार प्रगति सुनिश्चित की जाए तथा रबी में जिन बीजों का लक्ष्य आवंटित किया गया है उसके अनुसार सभी जिला कृषि अधिकारी समय से बीजों का उठान करते हुए किसान भाइयों को समय से वितरण सुनिश्चित करें, साथ ही जनपदों को जो मिनीकिट आवंटित हुआ है और ई-लॉटरी के माध्यम से जो किसान भाई चयनित हुए हैं उनका वितरण अपने क्षेत्र के माननीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से सुनिश्चित कर लिया जाए।

33
2063 views