logo

कटरा स्थित एस. लाल एंड संस मेडिकल्स क्लिनिक पर एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन.....

प्रयागराज, 05 अक्टूबर 2025।
लायंस क्लब इलाहाबाद एंजिल्स द्वारा रविवार को एरोप्लेन चौराहा, कटरा स्थित एस. लाल एंड संस मेडिकल्स क्लिनिक पर एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य समाज के जरूरतमंद वर्ग को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना तथा स्वास्थ्य के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना था।
इस हेल्थ चेकअप कैंप में विभिन्न क्षेत्रों के अनुभवी चिकित्सकों ने अपनी सेवाएँ प्रदान कीं। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आर. के. श्रीवास्तव ने आँखों की जांच की और आँखों से संबंधित समस्याओं के निवारण हेतु उपयोगी सलाह दी। फिजिशियन डॉ. हारून ने शरीर के विभिन्न रोगों की जांच कर मरीजों को उचित परामर्श दिया। वहीं, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. नवनीत मौर्या ने दांतों की जांच करते हुए मुख स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक किया।
सभी चिकित्सकों द्वारा मरीजों को आवश्यकतानुसार निःशुल्क दवाइयाँ भी उपलब्ध कराई गईं।
क्लब अध्यक्षा लायन अंजना शुक्ला ने सभी चिकित्सकों का स्वागत माला पहनाकर और उपहार प्रदान कर सम्मान किया। उन्होंने कहा कि “मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है और ऐसे शिविर समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का माध्यम बनते हैं।” उन्होंने चिकित्सकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने अपने बहुमूल्य समय से समाज सेवा में योगदान देकर एक सराहनीय कार्य किया है।
इस अवसर पर क्लब सचिव लायन ऊषा गुप्ता, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन (अंधता एवं दृष्टि क्षीणता नियंत्रण कार्यक्रम) लायन डॉ. ए. डी. दुबे, जोन चेयरपर्सन लायन शिवाली पीटर, लायन अल्पना रॉय, लायन ममता सिंह, लायन रीता द्विवेदी तथा लायन ममता बंसल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहीं। सभी ने मिलकर इस सामाजिक पहल की सफलता में योगदान दिया।
लायंस क्लब इलाहाबाद एंजिल्स द्वारा समय-समय पर ऐसे निःशुल्क हेल्थ कैंप, रक्तदान शिविर और समाजसेवी कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिनका उद्देश्य जरूरतमंदों तक सेवा की भावना पहुँचाना है। क्लब की यह पहल शहरवासियों द्वारा सराही गई और स्थानीय लोगों ने इस शिविर में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन लायन टीना अग्रवाल (पी.आर.ओ., 2025-26) द्वारा किया गया। उन्होंने सभी अतिथियों एवं सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और भविष्य में भी ऐसे उपयोगी कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प दोहराया।
शिशिर गुप्ता
AIMA MEDIA, प्रयागराज

5
295 views