logo

बांका के विकास के लिए अथक प्रयास: जवाहर झा ने बेहरा पंचायत में की सघन जनसभाएँ

बेहरा/बांका (बिहार): बांका विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी एवं जनसेवक जवाहर कुमार झा अपनी आगामी चुनावी तैयारियों में पूरी ऊर्जा से जुटे हुए हैं. आज (रविवार) उन्होंने बेहरा पंचायत के विभिन्न गाँवों में सघन जनसंपर्क किया, जहाँ उनकी असाधारण लगन और अथक कार्यशैली ने सभी को प्रभावित किया.

*देर रात तक चला अभियान, जनसेवा के आगे थकान हारी*

जवाहर झा की मेहनत का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनका जनसंपर्क अभियान रात 9 बजे तक लगातार चलता रहा.
उनके साथ अभियान में शामिल एक सहयोगी ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया, "मैंने उनके साथ तीन-चार गाँवों में जाने का प्रयास किया और मैं थक गया, लेकिन वह (जवाहर झा) नहीं थके. वह सुबह के 10 बजे से रात के 9 बजे तक लोगों के बीच मौजूद रहे और उनकी समस्याओं को सुनते रहे."

सहयोगी का यह बयान स्पष्ट करता है कि बांका के विकास के लिए झा कितनी मेहनत और शारीरिक ऊर्जा लगा रहे हैं. वह गाँव-गाँव जाकर लोगों से सीधा संवाद कर रहे हैं और उनकी समस्याओं को पूरी लगन के साथ सुन रहे हैं.

*विकास और बदलाव का संदेश*

गुरुग्राम से सब कुछ छोड़कर बांका लौटे जवाहर झा, बांका के सर्वांगीण विकास को अपना मुख्य एजेंडा बनाए हुए हैं. बेहरा पंचायत की इन जनसभाओं में भी उन्होंने स्थानीय बुनियादी ढांचे और समस्याओं पर चर्चा की और जनता से बदलाव के लिए समर्थन मांगा.
जवाहर झा की यह अटूट लगन और देर रात तक जनसंपर्क करने की इच्छाशक्ति उनके गंभीर चुनावी इरादों और बांका की जनता के प्रति उनके अटूट समर्पण को दर्शाती है.

26
1929 views