logo

चौमूं पथ संचलन

माधव बस्ती द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर माधव बस्ती का विजयदशमी उत्सव मनाया गया। जिसके तहत स्वामी विवेकानंद पार्क में शास्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया और शहर के प्रमुख मार्गो से पथ संचलन निकल गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेश कुमार व विशिष्ट अतिथि अंजनी हनुमान मंदिर के महंत ग्वालिया बाबा ने विचार व्यक्त किए। मुख्य वक्ता संघ के सांभर जिला प्रचारक कृष्णावतार ने समाज को संगठित व स्वाभिमान युक्त रहने,व्यक्तिगत स्वार्थ को छोड़ने का आह्वान किया।

इसके अलावा उन्होंने सामाजिक समरसता,कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण, नागरिक शिष्टाचार व स्व के भाव के भाव का जागरण हो इस हेतु बौद्धिक प्रदान किया। विजयादशमी उत्सव मनाने के बाद माधव मंडल का पथ संचलन नगर के प्रमुख मार्गो से निकला गया।जिसमें 500 से अधिक स्वयंसेवकों ने भाग लिया।
बस्तियों में मातृशक्ति, नगर के प्रमुख मार्गों पर समाज बंधुओ, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठनों ने जगह-जगह पर संचलन पुष्प वर्षा करके भव्य स्वागत किया।

47
2153 views