दीपावली पर ‘उन्नति मेला’ का शुभारंभ — पूर्णिमा दास साहू ने किया उद्घाटन, स्वदेशी उत्पादों से सजेगा बाजार
जमशेदपुर, झारखंड — मारवाड़ी युवा मंच, स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में आज से “उन्नति मेला” का शुभारंभ धूमधाम से किया गया। मेले का उद्घाटन विशिष्ट अतिथि श्रीमती पूणिमा दास साहू जी ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। यह मेला दीपावली महापर्व के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया है।
इस आयोजन का उद्देश्य देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को बढ़ावा देना है। मेले में स्वदेशी वस्तुओं और स्थानीय कारीगरों द्वारा निर्मित दीप, सजावटी सामान, परिधान, हस्तशिल्प और घरेलू उपयोग की वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई है।
आगंतुक यहां उचित मूल्य पर शुद्ध स्वदेशी एवं काश्तकारी से निर्मित वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं। आयोजन समिति के अनुसार, यह मेला स्थानीय उद्यमियों और कारीगरों को प्रोत्साहन देने के साथ-साथ आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक सार्थक पहल है।