
सुंदरनगर लूटकांड का खुलासा: ऑटो चालक और उसके दो साथियों ने कपल को बना लिया था शिकार, दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
जमशेदपुर : सुंदरनगर थाना क्षेत्र में 19 सितंबर को एक कपल के साथ हुए लूटपाट कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. गम्हरिया के रहने वाले शुभांकर रावत और उनकी गर्लफ्रेंड योगिता बोबड़े के साथ हुई लूट की इस वारदात में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से लूट के सामान भी बरामद कर लिए गए हैं, जबकि तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
बस स्टैंड के बहाने सुनसान जगह ले गए
घटना तब हुई जब दोनों टाटानगर स्टेशन से मानगो बस स्टैंड जाने के लिए ऑटो में बैठे थे. लेकिन ऑटो चालक और उसके दो साथी उन्हें बस स्टैंड के बजाय सुंदरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत टाटा-हाता रोड के भुरीडीह रेलवे फाटक के पास एक सुनसान इलाके में ले गए. वहां तीनों ने मिलकर उनके साथ मारपीट की और चाकू दिखाकर तीन मोबाइल फोन, 19 हजार रुपये नकद, एक बैग और एक लेडिज पर्स लूट लिया. विरोध करने पर शुभांकर को चाकू मारकर घायल भी कर दिया गया.
भागकर पहुंचे मेन रोड, ग्रामीणों से ली थी मदद
हमलावरों के चंगुल से किसी तरह बचकर दोनों पीड़ित मेन रोड तक पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से सुंदरनगर थाना को सूचना दी. 20 सितंबर को पीड़िता योगिता बोबड़े के आवेदन के आधार पर थाना में मामला दर्ज किया गया था.
दो गिरफ्तार, लूट का सामान बरामद
मामले की जांच के लिए वरीय अधिकारियों के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने बागबेड़ा थाना क्षेत्र से दो युवकों सचिन महतो (24) और सोहन गोप (22) को गिरफ्तार किया। इनके पास से रेडमी मोबाइल, पीड़िता का काला बैग, गुलाबी रंग का लेडिज पर्स और घटना में प्रयुक्त ऑटो (JH05EA-7665) बरामद किया गया है. दोनों का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, जिनमें से एक पूर्व में बागबेड़ा थाना कांड संख्या 20/2019 में संलिप्त रह चुका है.
तीसरे आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
सुंदरनगर थाना प्रभारी अजित कुमार मुंडा ने बताया कि तीसरे आरोपी की पहचान हो चुकी है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई पुलिस की सक्रियता और पीड़ितों की सूझबूझ का परिणाम है. इस कार्रवाई में अंचल निरीक्षक जादूगोड़ा सुरेश प्रसाद, थाना प्रभारी अजित कुमार मुंडा, अनुसंधानकर्ता मिथुन स्वर्णकार, पुअनि जितेंद्र कुमार सहित थाना के अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे.