
जालंधर घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया
विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने आज बरनाला में प्रदर्शन कर एसपी साहब राजेश छिब्बर को ज्ञापन दिया जिसमें मांग की गई कि जो जय श्री राम का जय घोष लगाने पर जालंधर में जो हिंदू युवक की पिटाई मुसलमान द्वारा की गई थी उन पर सख्त कार्रवाई की जाए और उनको तुरंत जेल भेजा जाए और उन्होंने यह मांग भी की बरनाला में ऐसी सोच के रहने वाले व्यक्तियों की जान पहचान हो उनकी आधार कार्ड उनके पहचान पत्र चेक किए जाएं और यह चेक किया जाए कि वह कहीं बांग्लादेश या रोहिंग्या तो नहीं है ताकि ऐसी कोई घटना दोबारा बरनाला में ना हो सके विश्व हिंदू परिषद् के प्रांत के मंदिर अर्चक पूरोहित प्रमुख आचार्य श्रीनिवास जी शामिल हुए। इस बैठक को बुलाने का मुख्य कारण जालंधर में कुछ जिहादी मानसिकताओं के लड़कों ने जय श्री राम कहने पर दो युवकों की पिटाई की जैसे कि सबको पता है कि शुक्रवार को नवाज अदा करने के बाद मुसलमान ने बरेली हिंसा के विरोध में जालंधर में प्रदर्शन किया था उसे प्रदर्शन के दौरान उन्होंने चौक बंद कर दिया जब चौक के पास दो युवको ने है जय श्री राम के नारे लगाए तो इन जिहादीयो ने है उन पर हमला कर दिया उसको पिटा और उनका अल्ला हू अकबर के नारे लगाने पर मजबूर किया गया इसके विरोध में जालंधर में शाम के समय हिंदू सड़कों पर उतरे और उन्होंने उन पर कार्रवाई करने की मांग की इसी के विरोध में पूरे पंजाब में सभी हिंदू संगठनों में रोश हैऔर उसी के तहत बरनाला में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की बैठक हुई जिसमें जिला मंत्री राज जी धुरकोट जिला सह मंत्री तेजेंद्र पिंटा जिला अध्यक्ष यशपाल शर्मा उपाध्यक्ष प्रेम जी रायसर वाले बजरंग दल जिला सयोंजक राहुल वाली सहसंयोजक विमल कुमार देवी प्रसाद और सभी कार्यकर्ताओं ने इसकी घोर निंदा की और पंजाब सरकार से अपील की कैसे जिहादी मानसिकता के लोगों पर लगाम लगाई जाए जो बाहर से आकर पंजाब का माहौल खराब कर रहे हैं ऐसा ना हो को हिंदुओं को सड़कों पर उतरना पड़े फिर आपसी तनाव पड़ेगा इसलिए प्रशासन को ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करके उनको जेल भेजना चाहिए ताकि पंजाब का माहौल खराब ना हो और निर्माणी समाधिया यह भी कहा कि वह जालंधर जाने की काल दे रहे हैं ताकि पंजाब के सभी कार्यकर्ता जालंधर पहुंचेंगे और जो भी आंदोलन होगा वहां तय किया जाएगा