
"खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में युवा प्रतिभाओं ने दिखाया जोश और आत्मविश्वास"
पूर्व विधायक श्री दीपक मंगला
संवाददाता :- परवीन कुकरेजा
999 10 11 999
पलवल 5 अक्टूबर , युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के मेरा युवा भारत प्रकोष्ठ एवं खेलकूद विभाग के संयुक्त तत्वावधान में गोस्वामी गणेशदत्त सनातन धर्म महाविद्यालय पलवल के खेल मैदान में खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नरेश कुमार के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक श्री दीपक मंगला जी तथा समापन सत्र में अतिथि के रूप में श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय पलवल के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री महेंद्र कालरा ने की । कार्यक्रम संयोजक पुष्पेंद्र ठाकुर ने बताया कि प्रतियोगिता में खो-खो एवं वॉलीबॉल जैसे सामूहिक खेलों के साथ-साथ दौड़, लॉन्ग जंप, शॉट पुट , वेट - लिफ्टिंग जैसे व्यक्तिगत खेलों का भी आयोजन किया गया। पलवल ब्लॉक से लगभग 400 से अधिक युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ. नरेश कुमार के स्वागत भाषण से हुई। तत्पश्चात उद्घाटन सत्र के संबोधन में मुख्य अतिथि श्री दीपक मंगला ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं को खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित करते हैं और उनके भीतर टीम भावना एवं अनुशासन को विकसित करते हैं। तथा समापन सत्र के मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. दिनेश कुमार ने कहा कि इन खेलों का उद्देश्य युवाओं में युवाओं में खेल भावना और टीम भावना को बढ़ावा देना, युवाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना, युवाओं की प्रतिभा को पहचानना और उन्हें निखारने का अवसर देना। महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एडवोकेट श्री महेंद्र कालड़ा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि जीवन के महत्वपूर्ण मूल्य—अनुशासन, धैर्य और आत्मविश्वास—सीखने का माध्यम है।
"मेरा भारत, युवा भारत" से कार्यक्रम संयोजक श्री पुष्पेंद्र ठाकुर ने खेलों के आयोजन का उद्देश्य बताते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं युवाओं को शारीरिक रूप से सक्रिय और मानसिक रूप से स्वस्थ बनाए रखने का प्रभावी माध्यम हैं। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष एवं आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के प्रभारी प्रोफेसर डॉ.प्रवीण कुमार वर्मा ने अत्यंत कुशलता से किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन अंग्रेजी विभाग की अध्यक्ष प्रो. डॉ. मंजुला बत्रा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में "मेरा भारत प्रकोष्ठ" की नोडल अधिकारी डॉ. रुचि शर्मा एवं खेलकूद विभाग के सहायक प्राध्यापक श्री धर्मेंद्र, निशा तेवतिया सहित अन्य महाविद्यालय स्टाफ का विशेष सहयोग एवं योगदान रहा। कार्यक्रम के समापन समारोह में सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को ट्रॉफी, मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन प्रधान सतवीर पटेल, पत्रकार रोहित कौशिक, दिनेश कुमार, कोच योगेश, विजय सिंह आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे l