logo

रोटरी क्लब ऑफ रायपुर ग्रेटर द्वारा रायपुर मेकाहारा को डायलिसिस मशीन प्रदान प्रदान कि गयी



रायपुर, 5 अक्टूबर — सामाजिक उत्तरदायित्व एवं जनसेवा की भावना के तहत रोटरी क्लब ऑफ रायपुर ग्रेटर द्वारा आज पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, रायपुर के सीसीयू वार्ड में एक डायलिसिस मशीन प्रदान की गई।

इससे पूर्व, दिनांक 28 सितम्बर को भी क्लब द्वारा इसी अस्पताल को एक डायलिसिस मशीन प्रदान की जा चुकी है। क्लब का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक मरीज इन मशीनों के माध्यम से समय पर उपचार प्राप्त कर सकें तथा उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके।

इस अवसर पर क्लब के पदाधिकारी Rtn. राज दूबे, Rtn. रितेश जिंदल (अध्यक्ष), पूर्व अध्यक्ष Rtn. अजय तिवारी, Rtn. संतोष श्रीवास्तव (डायरेक्टर फाउंडेशन), Rtn. संजय मोहता (कोषाध्यक्ष), Rtn. रविकांत सिंह, Rtn. राजेश चौरसिया, Rtn. अरुण पोद्दार, Rtn. प्रवीण ठाकुर, Rtn. शेष अग्रवाल तथा Rtn. स्नेहा उपस्थित रहे।

रोटरी क्लब ऑफ रायपुर ग्रेटर के इन प्रयासों से अस्पताल में डायलिसिस उपचार की सुविधा में विस्तार हुआ है, जिससे अनेक मरीजों को राहत मिलेगी। क्लब निरंतर समाजसेवा के कार्यों में सक्रिय रहते हुए रोटरी के मूल सिद्धांत “Service Above Self” (स्वयं से ऊपर सेवा) को सार्थक रूप प्रदान कर रहा है।

26
1382 views