logo

*सत्य पाल जैन ने मूक-बधिर संस्था के साथ मनाई गांधी एवं शास्त्री जयंती*

मनोज शर्मा,चंडीगढ़ । चंडीगढ़ के पूर्व भाजपा सांसद एवं भारत सरकार के अपर महाधिवक्ता सत्य पाल जैन ने कहा कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री ने अपने जीवन से जो संदेश दिया,उनमें सबसे महत्वपूर्ण यह था कि व्यक्ति सदैव उन लोगों की मदद करने को तत्पर रहे जिन्हें इसकी सबसे अधिक आवश्यकता है और जो हमसे कम सौभाग्यशाली हैं।
जैन सेक्टर-16 के रोज़ गार्डन में नॉर्थ जोन चंडीगढ़ डेफ सोसाइटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। संस्था ने यह कार्यक्रम महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया।
कार्यक्रम के दौरान जैन और संस्था के सदस्यों ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की। संस्था ने जैन को महात्मा गांधी का चित्र भेंट किया। चूंकि संस्था के सदस्य मूक एवं बधिर हैं,इसलिए पूरा कार्यक्रम इशारों की भाषा में संपन्न हुआ।
जैन ने कहा कि भगवान ने हर व्यक्ति को समान सुविधाएं नहीं दीं,लेकिन इस कमी को चुनौती मानकर जिस प्रकार संस्था अपने सदस्यों की मदद कर रही है,वह प्रशंसनीय है। उन्होंने समाज से आह्वान किया कि ऐसे व्यक्तियों के प्रति सोच में बदलाव लाने की आवश्यकता है ताकि कोई भी व्यक्ति अपनी कमी को हीनता न समझे।
गौरतलब है कि 2 अक्तूबर को दशहरा पर्व होने के कारण संस्था ने यह कार्यक्रम 5 अक्तूबर को आयोजित किया।

35
1499 views