
छत्रपति शिवाजी धर्म रक्षा मंच तिरमहूं (रामलीला)मंडल ने प्राप्त किया प्रथम स्थान
श्री बजरंग रामलीला मंडल सुसुंद्रा द्वारा नवरात्रि के पावन पर्व पर आयोजित वार्षिक रामलीला प्रतियोगिता में इस वर्ष भी परंपरागत उत्साह और सांस्कृतिक शान देखने को मिली। इस प्रतियोगिता में तिरमहूं, उमनपेट, बराहपुर, खापा, परसोड़ी, नाहिया, तिरमहूं ढाना, लालावाड़ी और ससुर्दा के मंडलों ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की विविध लीलाओं का सजीव मंचन किया।उद्घाटन एवं प्रमुख झलकियांइस बार प्रतियोगिता का शुभारंभ मां नवदुर्गा की झांकी एवं 'रामजन्म, ताड़का-वध' लीला के मंचन से छत्रपति शिवाजी धर्म रक्षा मंच तिरमहूं द्वारा किया गया।आयोजन में सैकड़ों दर्शक स्थानीय गांव एवं क्षेत्र से उमड़े, जिससे माहौल धार्मिकता और सांस्कृतिक गौरव से सराबोर रहा।धर्म रक्षा मंच तिरमहूं मंडल ने लगातार तीसरे वर्ष प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए नया इतिहास रचा, द्वितीय स्थान बराहपुर और तृतीय स्थान उमनपेट के खाते में गया।मंच संचालकों एवं प्रतिभागियों ने इस सफलता का श्रेय ईश्वरीय प्रेरणा और समाज के सहयोग को दिया, साथ ही सभी मंडलों का उत्साहवर्धन कर सौहार्द का संदेश दिया।उल्लेखनीय बातेंआयोजन ने न सिर्फ धर्म और संस्कृति का उत्सव मनाया, बल्कि सामुदायिक एकता, टीमवर्क और भारतीय परंपराओं के संरक्षण का संदेश भी दिया।इस अद्भुत आयोजन के लिए सभी विजेता एवं प्रतिभागी मंडलों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।
जय भवानी 🚩
जय शिवाजी 🚩