logo

भिवंडी में दोस्तों ने विवाद के चलते 25 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या की, तीन आरोपी गिरफ्तार

भिवंडी में दोस्तों ने विवाद के चलते 25 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या की, तीन आरोपी गिरफ्तार

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी शहर में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां मामूली विवाद ने एक युवक की जान ले ली। पुलिस के अनुसार, 25 वर्षीय युवक की उसके ही दोस्तों ने बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी।

यह घटना शनिवार देर रात भिवंडी के न्यू आजाद नगर इलाके में घटी। जानकारी के अनुसार, मृतक और आरोपी आपस में दोस्त थे और किसी पुराने विवाद को लेकर उनके बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते झगड़ा बढ़ गया और आरोपियों ने युवक पर हमला कर उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही शांति नगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इस हमले में तीन सगे भाई शामिल थे, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक के परिवार के एक सदस्य की शिकायत के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला (IPC की धारा 302) दर्ज किया गया है, जिनमें से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो की तलाश जारी है।

पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है और झगड़े की असली वजह जानने की कोशिश में जुटी है।

> भिवंडी में बढ़ते आपसी झगड़े और गुटबाज़ी के चलते ऐसे अपराधों में वृद्धि देखी जा रही है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी विवाद को हिंसा में न बदलें और कानून का सहारा लें।

1
79 views