मानसरोवर स्थित श्री रामतारक आंध्रा आश्रम में दिनांक 7-10-2025 को वाल्मीकि जयंती मनाया जाएगा
मानसरोवर स्थित श्री रामतारक आंध्रा आश्रम में दिनांक 7-10-2025 को प्रातः 7 बजे से 11 बजे तक श्री वाल्मीकि जयंती मनाया जाएगा इसमें लगभग 30 ब्राह्मणों के द्वारा श्री वाल्मीकी रामायण का सम्पूर्ण पाठ, एवं श्री वाल्मीकि महर्षि पूजा ,श्री रामजी की पूजा किया जायेगा यह कार्यक्रम श्री उलिमिरी सोमायजुलु के देखरेख में होगा |
सभी भक्तों से अनुरोध है कि उक्त कार्यक्रम में भाग लेकर पुण्य के भागी बने एवं प्रसाद ग्रहण करे|
वी वी सुंदर शास्त्री
मैनेजिंग ट्रस्टी
श्री रामतारक आंध्रा आश्रम
वाराणसी