logo

नहर में बने गड्ढों में पैर फिसलने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

जिले की तहसील वीरपुर मे नहर के पास पानी के बने गड्डो मे पैर फिसलने से दो बेटी सहित माँ की मौत हो गई ।

बताया जा रहा है कि वीरपुर तहसील की ग्राम पंचायत हारकुई की महिला अपनी बेटियो सहित कपड़े धोने व नहाने नहर पर गई हुई थी , जहा नहर मे पानी न होने के कारण नहर के पास बने गड्डो मे पानी भरा हुआ था, जहा पर महिला अपनी दो बेटियो के साथ नहाने के लिए गई थी।
अचानक छोटी बेटी का पैर फिसल गया और गड्डे मे गिर गई। छोटी बहन को  बचाने के लिए बड़ी बहन गड्ढे मे कूद गई। काफी देर होने के कारण महिला घबडा गई और अपनी दोनों बेटियो को बचाने के लिए गड्ढे में कूद गई ।

बताया जा रहा है कि गड्ढे में दलदल होने के कारण तीनों मां बेटियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । कुछ समय बाद जब  ग्रामीणों को इस बारे में पता चला तो ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए सूचना मिलते ही बीरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों डेड बॉडी को स्वास्थ्य केंद्र वीरपुर ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।

वीरपुर थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह राजपूत का कहना है कि हारकुई निवाडी गाँव की एक ही परिवार के तीन लोगो की नहर मे बने गड्डो मे पैर फिसलने से मछला पत्नी उम्मेद प्रजापति सहित उनकी दो बेटियो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई । हमने तीनो शबो  को पीएम के लिए विजयपुर स्वास्थ्य केंद्र में भेज  दिया गया अभी  मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है ।

 

68
14672 views
  
10 shares