logo

फर्रूखाबाद विकास मंच जिलाध्यक्ष ने ग्राम रामपुर ढपरपुर में आठंवा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया

आज दिनांक 4 अक्टूबर को बाढ पीड़ित लोगों के सहायतार्थ लगातार निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन फर्रुखाबाद विकास मंच के जिलाध्यक्ष भइयन मिश्र के व्दारा किया जा रहा है, आज ग्राम रामपुर ढपरपुर में आठंवा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया, इस शिविर में सैकड़ो लोगो ने विभिन्न प्रकार की वीमारियों से ग्रसित लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण करके दवाइयां वितरित की गई और घायल लोंगों की ड्रेसिंग की गई, शिविर मे आये हुए लोगो को भोजन भी वितरित किया गया, फर्रुखाबाद विकास मंच के जिलाध्यक्ष भइयन मिश्र ने कहा कि लगातार निशुल्क स्वास्थ्य शिविर से क्षेत्र वासियों को बहुत लाभ मिल रहा है, हमारी कोशिश यही है कि मुसीबत के समय हम सब मिलकर लोगों की मदद करें यही मानवता की सेवा है, राष्ट्रीय बजंरग दल के विभाग अध्यक्ष कोमल पाण्डेय ने कहा कि समाजसेवी भईयन मिश्रा के व्दारा पिछले 2 माह से लगातार बाढ पीड़ित लोगो के लिए जो मदद की जा रही है उसकी मिसाल मिलना मुश्किल है, आज के स्वास्थ्य शिविर में डाक्टर विनय चौहान, डाक्टर पंकज राठौर, डाक्टर नावेद अंसारी, फार्मासिस्ट डाक्टर सत्यम वर्मा,ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करके दवाइयाँ दी, ग्रामवासियों ने लगाये गए स्वास्थ्य शिविर के लिए बहुत प्रशंसा की कहा कि मुसीबत के समय निस्वार्थ भाव से खड़े होने वाले लोग बहुत ही कम होते है, आज के स्वास्थ्य शिविर मे प्रमुख रूप से राजीव वर्मा, सत्यनारायण शाक्य, अवनीश राजपूत, बीरेलाल वर्मा, अहिबरन सिंह वर्मा, हिमांशु गुप्ता, मोहित खन्ना, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे

8
617 views