
चेरिया बरियारपुर कादो दिन से लापता व्यक्ति का चकिया थाना क्षेत्र में संदिग्ध हालात में शव बरामद हुआ
दो दिन से लापता अधेड़ का मिला शव, हत्या कर गढ़े में फेंका, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
घटना चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के श्रीपुर पंचायत के वार्ड नंबर बीस की है जहां
सुधीर कुमार सिंह उर्फ बौए लाल सिंह
अपने घर से गुरूवार को मेला देखने निकला परन्तु दो दिनों तक घर नहीं आया परिजनों में जब आशंका हुई तो उन्होंने ने चेरियाबरियारपुर थाने पहुंच कर थाना अध्यक्ष को इस मामले की जानकारी दी, मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने खोज बिन शुरू कर दी इस बाबत पता चला कि शुक्रवार सुबह बेगूसराय के चकिया थाना अंतरगत एक गढ़े से एक अधेड़ का शव मिला है जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है, शव का पोस्टमार्टम कर सदर अस्पताल में रखा गया है,थाना अध्यक्ष ने इसकी जानकारी परिजनों को दी, जब परिजन सदर अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने शव की शिनाख्त की तो उक्त शव सुधीर कुमार सिंह उर्फ बौए लाल सिंह का ही था, हालांकि चकिया थाना के द्वारा सड़क हादसे में उक्त व्यक्ति कि मौत हुई ऐसा दर्शाया गया है परन्तु परिजनों ने इस बात से साफ़ इंकार कर दिया, और शव को लेकर चेरियाबरियारपुर थाने पे पहुंच गए और हत्या के मामले में आवेदन दिया, मौके पर बीडीओ प्रितम सम्राट co चेरिया बरियारपुर, सर्किल इंस्पेक्टर, इत्यादि प्राधिकारियों ने उचित कारवाही का आश्वासन दिया मृतक अपने पीछे 5 छोटी छोटी बेटियों को छोड़ गया, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है इस दुख की घड़ी में परिजनों को ढांढस बढाने हेतू, जनसुराज के नेता राजीव नयन उर्फ पोलो, देवनन्दन महतो, बालाजी, पंकज सिंह शिशु, घनश्याम सिंह, गौतम सिंह, डाक्टर मृत्यंजय कुमार, घनश्याम सिंह आदि मौजूद रहे