logo

79 साल बाद त्रिवेणीगंज को मिली आज़ादी की सबसे बड़ी सौगात — रेल नेटवर्क से जुड़ा सपना हुआ साकार

संवादाता
मेराज सिद्दिकी

समाचार: त्रिवेणीगंज
सुपौल जिले के लोगों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक बन गया। आज़ादी के 79 साल बाद आखिरकार त्रिवेणीगंज भी रेल नेटवर्क से जुड़ गया। शनिवार को त्रिवेणीगंज-अमहा पिपरा रेलखंड पर पहली बार ट्रेन सेवा की शुरुआत की गई, जिससे पूरे सीमांचल क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई।

इस शुभ अवसर पर सुपौल के सांसद दिलेश्वर कामैत और क्षेत्र की विधायक बीमा भारती ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। इस मौके पर हजारों की संख्या में स्थानीय लोग स्टेशन पर जुटे और ऐतिहासिक पल के गवाह बने। सांसद कामैत ने कहा कि यह दिन सुपौल और त्रिवेणीगंज के लिए "विकास दिवस" के समान है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति विशेष आभार जताया और कहा कि उनके प्रयासों से यह सपना साकार हुआ है।

सांसद ने बताया कि इस रेलखंड के शुरू होने से त्रिवेणीगंज, अमहा, पिपरा और आसपास के लोगों को अब लंबी दूरी तय कर सुपौल या सहरसा नहीं जाना पड़ेगा। अब स्थानीय लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी, व्यापार को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर खुलेंगे।

स्थानीय नागरिकों ने कहा कि यह पल भावनाओं से भरा है — दशकों से रेल सेवा की मांग आखिरकार पूरी हुई। स्टेशन पर बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में उत्साह देखने को मिला। तिरंगे झंडे और फूलों से सजी ट्रेन के साथ लोगों ने आज़ादी के असली मायने महसूस किए।

यह रेल सेवा न सिर्फ कनेक्टिविटी बढ़ाएगी, बल्कि सीमांचल के विकास की नई कहानी भी लिखेगी।

12
3358 views