
मानवता की पुनर्स्थापना कर रही संत रामपाल जी महाराज की अन्नपूर्णा मुहिम
उदय साहु सीतापुर
प्रतापगढ़,सीतापुर(सरगुजा)
जिला सरगुजा ब्लॉक सीतापुर के प्रतापगढ़ दर्रीपारा में बहन सरिता सिदार (पिता हलधर)जो घर में अकेली हैं और दोनों पैर से विकलांग है। उनके आय का कोई साधन नहीं हैं। उनकी आर्थिक और शारीरिक स्थिति भी अत्यंत कमजोर हैं। अन्नपूर्णा मुहिम उनके लिए वरदान साबित हुई है। संत रामपाल जी महाराज द्वारा संचालित “अन्नपूर्णा मुहिम" के तहत पहली बार उन्हें राहत सामग्री पहुंचाई गई है। संत रामपाल जी महाराज द्वारा चलाई जा रही इस मुहिम से लगातार गरीब और लाचार परिवारों तक राहत पहुँचाई जा रही है। संत रामपाल जी महाराज जी का नारा है- रोटी, कपड़ा, शिक्षा, चिकित्सा और मकान। हर गरीब को देगा कबीर भगवान ।।
संत रामपाल जी महाराज हमेशा सिखाते हैं कि सच्चा धर्म वही है जो भूखों को भोजन, नशे से पीड़ितों को मुक्ति और दुखियों को सहारा दे। इसी शिक्षा को आधार बनाकर अनुयायी पूरी निष्ठा से सेवा कर रहे हैं।
संत रामपाल जी महाराज द्वारा चलाई गई अन्नपूर्णा मुहिम से उन्हें बड़ी राहत मिली हैं। इस मुहिम के अंतर्गत उन्हें 1 बैसाखी (वाकर), आटा,बेशन,हरि मुंग दाल,आलु,प्याज,मुंग दाल, चना दाल, मसाला,अचार,1लीटर सरसों तेल,आटा रखने का बर्तन, छोटा गमला,चाय बनाने की बर्तन, चाय छन्नी, गेट वाल, साबुन और कुछ बर्तने जैसी आवश्यक वस्तुएँ उपलब्ध करवाई गई। राशन देने आए संत रामपाल जी महाराज के शिष्यों ने बताया कि जब तक इस गरीब परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं हो जाती, तब तक संत रामपाल जी महाराज उनके लिए हर महीने राशन उपलब्ध कराते रहेंगे। साथ ही संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों ने उन्हें संपर्क नंबर दिया, ताकि जब भी उनकी खाद्य सामग्री खत्म हो तो फोन करके तुरंत बता सकें और सामग्री तुरंत पहुँचाई जा सके।
देशभर में अन्नपूर्णा मुहिम ने हजारों परिवारों को राहत दी है। जहां सरकारी योजनाएँ और संस्थाएँ अक्सर समय पर मदद नहीं पहुँचा पातीं, वहाँ संत रामपाल जी महाराज के अनुयाई बिना किसी भेदभाव के सहायता पहुंचा रहे हैं। सरिता सिदार ने संत रामपाल जी महाराज का हृदय से धन्यवाद किया और आभार व्यक्त किया।