logo

ग्राम पंचायत सोनहत के वार्ड क्रमांक 10 मियांपारा में। ? ।कई दशकों ,कई सालों, में भी। अभी तक नहीं बन पाया है सीसी रोड? विकास की राह तक रहें ग्रामवासी ?

(छत्तीसगढ़ )
( जिला - कोरिया )
(जनपद + पंचायत - सोनहत )
[ग्राम + पंचायत - सोनहत ]
छत्तीसगढ़ राज्य के सभी ग्राम पंचायत में एक ग्राम पंचायत सोनहत है। जो की।
] - प्रकृति संपदा, व चारों ओर से खूबसूरत पहाड़ियों से घिरा हुआ।है ।
जो विकास की राह तक रहा है न जाने कई सालों। कई दशकों से। ?
पूर्ववर्ती दशक। पंचायती सरकार से लेकर अब तक।? विकास की राह देख रहे हैं यहां के आदिवासी।
सभी सामान्य, पिछड़ी, वर्ग के लोग। ? स्थानीय लोग
इस ग्रामीण वनांचल क्षेत्र में रहते हैं ।
लेकिन कभी भी इस क्षेत्र को किसी नेता या किसी जनप्रतिनिधि या पंचायत जनप्रतिनिधियों के द्वारा इस सुंदर गांव को।
विकास की नजर से नहीं देखा गया है।?
काफी पिछड़ा हुआ क्षेत्र है ।
शिक्षा के क्षेत्र में।
स्वास्थ्य के क्षेत्र में।
व्यापार उद्योग के क्षेत्र में।
पिछड़ा हुआ है।?
पांचवी अनुसूचित जाति क्षेत्र है,

ग्राम पंचायत सोनहत में कई दशकों कई पंचायती राज्यों बीत चुका लेकिन अभी तक 40 से 50 साल बीत जाने के बाद भी|
ग्राम पंचायत सोनहत के वार्ड क्रमांक 10 में मियांपारा में /
सीसी रोड नहीं बना है । ?
बरसात के समय चलने में बड़े बुजुर्गों, बच्चे , और ग्राम रहने वाले मोहल्ले वासियों , को चलने, निस्तार करने में दिक्कत होता है। ?
पांव में इंफेक्शन हो जाता है ।
कीचड़ की वजह से पांव फूल जाता है।
ऐसा कहना है वहां के वार्ड वासी मोहल्ले वासियों का/ बरसात में समय हमें बहुत दिक्कत का।
सामना करना पड़ता है । ?
खासकर गाड़ी चलने में काफी दिक्कत होता है।।
रोड की हालत काफी जर्जर और बहुत खराब है । ?
कोई भी बड़ी गाड़ी फंस जाती है ।
जिस वजह से आना जाना बंद हो जाता है। ?
खासकर की |बड़ी गाड़ियां टू व्हीलर
खचक जाती हैं। ?
लेकिन अभी तक रोड नहीं बना है?l
मियांपारा के मोहल्लेवासी वा पारा के स्थानीय लोग चुने हुए अपने पंचायत के | व स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मांग करते हैं ।
शासन प्रशासन से की।
इस खबर के माध्यम से
की ग्राम पंचायत सोनहत के वार्ड क्रमांक 10 मिया पारा में सीसी रोड की स्वीकृति हो और पक्की नाली निर्माण हो ।
जिससे वहां के लोगों को वार्ड के लोगों को चलने में सहूलियत हो ।
ऐसा मांग है वहां के ग्राम वासियों का और वहां के वार्ड पंच के द्वारा भी यह कहा गया है कि इस गांव के अंदर इस वार्ड का विकास हो।
सीसी रोड बने पक्की नालियां बने।
स्ट्रीट लाइट लगे ऐसा कहना वार्ड पंच का और वहां के रहने वाले मोहल्लेवासी स्थानी लोगों की ।
यही मांग है कि इस वार्ड का भी विकास हो ताकि हमें भी सहूलियत मिल सके?
Janpad Panchayat sonhat
ग्राम पंचायत सोनहत

94
1884 views