logo

कदमा में पूजा कर लौट रही महिला से बाइक सवार बदमाशों ने छीनी चेन


जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र के फॉर्म एरिया रोड नंबर 10 के पास बाइक सवार बदमाशों ने पूजा कर घर लौट रही महिला के गले से सोने की चेन की छिनतई कर ली. घटना के बाद मामला थाने तक पहुंचा. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरा खंगालने में जुटी हुई है.
अहले सुबह की है घटना
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह-सुबह घटना घटित हुई है. तब महिला अपने देवर नीलेश राव के साथ पूजा करके घर की तरफ लौट रही थी.
आधी चेन रह गई महिला के हाथ
घटना के समय आधी चेन महिला के हाथ में ही रह गई थी. घटना के बाद महिला और देवर ने बाइक सवार बदमाशों का पीछा करने की भी कोशिश की थी, लेकिन वे रफ्तार में फरार होने में सफल रहे.
राजेश सिंह ने की घटना की निंदा
घटना की जानकारी कदमा के भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह को भी मिल गई थी. इसके बाद वे भी मौके पर पहुंचे हुए थे. इस बीच वे महिला को कदमा थाने पर लेकर गए थे. पुलिस का कहना है कि घटना के हर पहलुओं की जांच की जा रही है.

16
330 views