logo

ग्राम श्री फाउंडेशन ट्रस्ट का फील्ड ऑफिस एवं वनोपज प्रोसेसिंग यूनिट का उद्घाटन


दिनांक: 04 अक्टूबर 2025
स्थान: लखमावतों का गुड़ा, ब्लॉक कुंभलगढ़ (राजसमंद)
कुंभलगढ़ ब्लॉक के लखमावतों का गुड़ा में आज ग्राम श्री फाउंडेशन ट्रस्ट के फील्ड ऑफिस तथा वनोपज प्रोसेसिंग यूनिट का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर वंदन शक्ति महिला प्रोड्यूसर कंपनी के उत्पादक समूह की लगभग 50 महिला सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत रिबन काटकर और सरस्वती माता के दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। इस दौरान ग्रामीण महिलाओं में विशेष उत्साह और हर्ष का वातावरण देखने को मिला।

समारोह में आजीविका ब्यूरो से कल्पना जोशी, कृषि विभाग कुंभलगढ़ से कृषि पर्यवेक्षक फॉरूलाल, उत्पादक समूह की लीडर महिलाएं तथा ग्राम श्री टीम से टीम लीडर विकास बुंदेला, एग्रीकल्चर एक्सपर्ट प्रकाश, वन धन कंपनी के सीईओ अरिंदम पाल शामिल हुए। इसके अलावा कम्यूनिटी वोलेंटर वानाराम, संतकुमारी, अंबालाल, रतनलाल आदि ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।

ग्राम श्री फाउंडेशन ट्रस्ट का यह नया फील्ड ऑफिस और वनोपज प्रोसेसिंग यूनिट ग्रामीण समुदाय के लिए आजीविका संवर्धन, कृषि विकास, मूल्य संवर्धन और महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे स्थानीय स्तर पर उपलब्ध वनोपज के उपयोग द्वारा ग्रामीण महिलाओं को प्रोसेसिंग व रोजगार के अवसर प्राप्त होगा

34
281 views