
5 अक्टूबर को होगा भव्य सप्तशक्ति मातृ सम्मेलन का आयोजन।
कोटा। स्वामी विवेकानंद विद्या निकेतन बालिका माध्यमिक महावीर नगर तृतीय में रविवार दिनांक 5 अक्टूबर 2025 को दोपहर 3:00 बजे सप्तशक्ति कार्यक्रम( मातृ सम्मेलन )का आयोजन जाएगा। विद्यालय की प्रधानाचार्य एवं कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती नीता गौतम ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष में विद्या भारती द्वारा सप्तशक्ती सम्मेलन के माध्यम से समाज जागरण का कार्य करना है ।महिलाएं सशक्त होकर समाज में सकारात्मक बदलाव ला सके ।मातृशक्ति को सशक्त युवा पीढ़ी का निर्माण करना होगा । इस कार्यक्रम का उद्देश्य है महिलाओं में कुटुंब और पर्यावरण के प्रति भाव जागृत करना, महिलाएं कुटुंब प्रबोधन विषय की दूत बने ,विद्या भारती में महिलाओं की सक्रियता बढ़े ,बालक के समग्र और सर्वांगीण विकास में माता की भूमिका प्रभावी बने, माता द्वारा पर्यावरण ,नागरिक कर्तव्य, स्वदेशी भाव और समरसता का जागरण हो। यह कार्यक्रम पूरे देश में संपन्न होंगे। इस कार्यक्रम की उपलब्धि रहेगी -महिलाओं की सहभागिता, महिला कार्यकर्ताओं की सूची, महिला वक्ता तैयार करना ,समाज के माध्यम से हमारे विचार को विश्व स्तर पर पहुंचाया जाएगा। इस कार्यक्रम से करोड़ो परिवार प्रभावित होंगे, स्थानीय उत्पादन व बिक्री बढ़ेगी ,पर्यावरण स्वच्छता में समाज की रुचि बढ़ेगी, भारतीय महिला हेतु सकारात्मक विमर्श स्थापित होगा । कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती संस्कृति जी जैन करेंगी ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती सरिता जी सोलंकी, मुख्य वक्ता श्रीमती प्राची जी दीक्षित एवं सप्तशती सम्मेलन कार्यक्रम की जिला संयोजिका श्रीमती डॉक्टर रीना जी दाधीच रहेंगी।