logo

पहाड़ी जिला मुख्यालय डिफू में आज भी जूबिन गर्ग के प्रशंसकों की आंखों में छलक उठा गुस्से और ग़म का आँसू।

“जनप्रिय गायक जूबिन गर्ग” के सार्वजनिक आद्यश्राद्ध और श्रद्धांजलि समारोह — हज़ारों दीयों से दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि।असम के दिलों पर राज करने वाले जनगायक, असमिया संगीत के अमर सितारे जूबिन गर्ग को याद करते हुए आज पहाड़ी जिला कार्बी आंगलोंग के मुख्यालय डिफू में भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा। डिफू के जूबिन प्रेमियों की ओर से डिफू न्यायिक परिसर और डिफू मेडिकल कॉलेज में तीन स्थानों पर जूबिन गर्ग का राजकीय आद्यश्राद्ध और श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम का नेतृत्व डिफू बरनामघर के नामघरिया दिलीप कुमार फुकन ने किया। जूबिन गर्ग की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि अर्पित कर गायक के प्रति गहरी श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर प्रशंसकों ने हज़ारों दीये जलाकर उनके पवित्र आत्मा की शांति की कामना की। वहीं श्रद्धांजलि स्थल पर नाम-प्रसंग और नागारा कीर्तन का आयोजन कर जूबिन गर्ग की आत्मा को वैकुंठ में स्थान प्राप्ति की प्रार्थना की गई। पूरे डिफू शहर में आज भी गूंज रही थी जूबिन के गीतों की धुन और हर चेहरे पर छलक रहे थे भावनाओं के आँसू।

9
93 views