logo

दशहरा मे कलाकार भी सम्मानित हुए

हाजीपुर: दशहरा पर्व में असत्य पर सत्य की विजय के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति अक्षयवट राय स्टेडियम में रावण पुतला दहन के अवसर पर जिले के प्रशासनिक पदाधिकारी, हाजीपुर के विधायक, नगर परिषद अध्यक्षा ,कमेटी के पदाधिकारी समेत कई नामचीन लोग भी उपस्थित रहे ।बूंदाबांदी को नजरअंदाज कर काफी संख्या में लोग उपस्थित होकर रावण पुतला दहन में शामिल हुए। उक्त कार्यक्रम में कलाकारों ने भी अपने सुमधुर सुरीली आवाज का जादू बिखेरे तो करतल ध्वनियों से दर्शकों ने स्वागत किया । गणमान्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह के साथ-साथ कलाकारों को भी सम्मानित किया गया संयुक्त रूप से सम्मानित होने वाले कलाकारों में ओम तिवारी उद्घोषक रंग कमी बिट्ठल नाथ सूर्य आदि शामिल थे पत्रकार एवं मीडिया भी सम्मानित हुए।

32
1203 views