logo

काशीपुर :- महुआखेड़ागंज के फ्रोजन मटर प्लांट में आग से मची खलबली, लाखों का नुकसान #upendrasingh

महुआखेड़ागंज स्थित एक फ्रोजन मटर प्लांट में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग बुझाना शुरू कर दिया। फिलहाल आग पर काबू करने का प्रयास किया जा रहा था। करीब छह से सात दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू किया जा रहा है। महुआखेड़ा गंज स्थित न्यू फ्रेश फ्रोजन मटर प्लांट के एचआर अमित शर्मा निवासी अहरपुरा ने प्रशासन को सूचना दी कि मटर प्लांट में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई है। इस सूचना पर तत्काल पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और फायर सर्विस को सूचना दी गई। तहसीलदार पंकज चंदौला ने बताया मौके पर जाकर देखा गया तोकंपनी के गोदाम में आग लगी हुई थी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने शुरू कर दिया। इस दौरान आग के विकराल रूप को देखते हुए फायर विभाग की गाड़ियों के अलावा आईजीएल व सिद्धार्थ पेपर मिल से दमकल की गाड़ियां बुलाई गई। जो आग बुझाने के प्रयास में जुटी हुई हैं।

17
619 views