आज दिनांक 04/10/2025 दिन शनिवार लोकोत्सव के लालबाग मैदान में माननीय श्री गृहमंत्री अमित शाह जी ने लोगों को संबोधित किया
माननीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 31/03/2026 तक नक्सल वाद को समाप्त करने है व बस्तर को विकास बनना है,हर गांव में विकाश के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे नक्सल वाद से मुक्त करने पर एल करोड़ रुपए दिए जाएंगे , सुबह मुरिया दरबार को भी संबोधित किया, माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने महतारी वंदन 20 वी किस्त भी जारी कर दिया है, अमित शाह जी ने कहा बस्तर दशहरा 75 दिन तक चलने वाला मेला, पूरा विश्व में प्रसिद्ध है, ,और छत्तीसगढ़ के विकास के लिए 4 लाख 40 करोड़ दिए है, ।