logo

कलेक्‍टर श्री सिंह ने की विभ‍िन्‍न विभागों की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा


कलेक्‍टर श्री राघवेन्‍द्र सिंह ने आज आगामी कमिश्‍नर-कलेक्‍टर कॉन्‍फ्रेंस को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्‍न विभागों की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में कृषि, सहकारिता, उद्यानिकी, पशुपालन, महिला एवं बाल विकास, स्‍वास्‍थ, रोजगार, कौशल विकास, उद्योग, नगर निगम, राजस्‍व, जिला शहरी विकास अभिकरण, टाउन एंड कंट्री प्‍लानिंग के महत्‍वपूर्ण योजनाओं व नवाचारों के संबंध में विस्‍तार से चर्चा की गई। बैठक में संबंधित विभागों के जिला अधिकारी द्वारा प्रेजेन्‍टेशन के माध्‍यम से अपने विभागीय नवाचार, प्रगति तथा भविष्‍य की कार्ययोजनाओं के संबंध में विस्‍तार से जानकारी दी। कलेक्‍टर श्री सिंह ने कहा कि प्रेजेन्‍टेशन में विभागीय योजनाओं में प्राप्‍त उपलब्‍धियों का उल्‍लेख हो, साथ ही नवाचार व प्रगतिमूलक कार्यों का उल्‍लेख भी हो। इस दौरान नगर निगम कमिश्‍नर श्री रामप्रकाश अहिरवार, जिला पंचायत के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक गहलोत सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

0
0 views