logo

तहसील अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवारों में मुकाबला, कल सुबह 9 बजे से मतदान

तहसील अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवारों में मुकाबला, कल सुबह 9 बजे से मतदान

पलारी। तहसील साहू संघ पलारी के अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर समाज में जबरदस्त उत्साह का माहौल है। इस बार अध्यक्ष पद के लिए तीन दावेदार मैदान में हैं — धन्नू साहू, वीरेंद्र साहू और जगदीश साहू। तीनों उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर चुनावी रण में अपनी दावेदारी पेश कर दी है।

निर्वाचन प्रक्रिया के तहत मतदान कल सुबह 9 बजे से शुरू होगा, जिसमें दतान, रोहांसी, भवानीपुर और नगर पलारी क्षेत्र के कुल 716 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर अगले तहसील अध्यक्ष का चयन करेंगे।

उपाध्यक्ष पद हप्रेमलाल साहू और प्रीतम साहू ने नामांकन दाखिल किया । वहीं महिला उपाध्यक्ष पद पर शकुंतला साहू, गीता साहू और डोलेश साहू अपनी दावेदारी पेश कर रही हैं।

संगठन सचिव (पुरुष) के रूप में बेदराम साहू, मनोज साहू, रामगोपाल साहू, दुलेचंद साहू और विजय कुमार साहू को शामिल किया गया है, जबकि महिला संगठन सचिव पद के लिए केवरा साहू, कुंती साहू, संगीता साहू और नुतेश्वरी साहू का चयन हुआ है।

समाज के सभी पदों पर उम्मीदवारों की टीम मजबूत और संतुलित मानी जा रही है। कल होने वाले मतदान में साहू समाज को नया नेतृत्व मिलने जा रहा है, जिसे लेकर पूरे क्षेत्र में उत्सुकता और जोश का माहौल बना हुआ है।

846
19220 views