logo

प्रयागराज की बेटी ऊर्जा रहेजा ने इस तरह पढ़ाई कर IES परीक्षा में हासिल की रैंक -2,

प्रयागराज की रहने वाली ऊर्जा रहेजा ने यूपीएससी 2023 द्वारा आयोजित भारतीय आर्थिक सेवा (IES) परीक्षा 2025 के परिणाम में पूरे देश में दूसरी रैंक हासिल कर प्रेरणादायक सफलता की कहानी लिखी है. ऊर्जा की यह उपलब्धि हर उस परीक्षार्थी के लिए एक मिसाल है जो सीमित संसाधनों और चुनौतियों के बीच अपने सपनों को पूरा करने का हौसला रखते हैं. ऊर्जा ने यह सफलता बिना किसी कोचिंग के अपने पहले ही प्रयास में हासिल की है.

0
99 views