logo

सिंभावली के सुमित प्रधान ने भाजपा पार्षद के साथ किए महाकाल के दर्शन।

पत्रकार सुमित पंडित
सिंभावली क्षेत्र अंतर्गत गांव सिंभावली निवाशी सुमित प्रधान ने महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन में पार्षद व भाजपा नेता संजय चौधरी के साथ दर्शन किए। सुमित प्रधान का ये भी कहना हैं कि उन्होंने 800 किलोमीटर की दूरी तय करके महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है ओर महाकालेश्वर मंदिर के इतिहास के अनुसार, प्रजापति ब्रह्मा ने स्वयं इस स्थल पर प्रथम मंदिर की स्थापना की थी। उज्जैन में प्राप्त सिक्कों पर भगवान शिव का चिह्न अंकित है। कई काव्य ग्रंथों के अनुसार, परमार काल में आक्रमणकारियों ने इस मंदिर को नष्ट कर दिया था। बाद में उदयादित्य और नरवर्मन ने इसका पुनर्निर्माण कराया साथ ही पार्षद संजय चौधरी ने अपने क्षेत्र वासियों के लिए सुख शांति व उज्जवल भविष्य की ईश्वर से प्रार्थना की है।

76
2610 views